खेल

IPL 2021: चेन्नई के दीपक चाहर ने पर्पल कैप की तरफ बढ़ाए कदम, फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में शामिल

,नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी ने सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। 221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पूरी टीम 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी के साथ दीपक चाहर ने पर्पल कैप की तरफ कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं। दीपक चाहर के आईपीएल 2021 में 8 विकेट हो गए हैं और वो इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

आवेश खान आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके नाम कुल 8 विकेट दर्ज हैं। आरसीबी के हर्ष पटेल अभी भी इस सूची में नंबर एक पर हैं और पर्पल कैप फिलहाल उनके पास है। टॉप 5 गेंदबाजों में से चार भारतीय है। आंद्रे रसेल इस सूची में शामिल एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं। उनके नाम 7 विकेट हैं।

आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी का नाम टीम विकेट
1 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 9
2 दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स 8
3 आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स 8
4 राहुल चाहर मुंबई इंडियंस 8
5 आंद्रे रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स 7

पर्पल कैप के बाद बात करें ऑरेंज कैप की तो दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इस पर कब्जा है। चार मैचों में 231 रन बनाकर वो सबसे ऊपर चल रहे हैं। धवन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल से ऑरेंज कैप छीनी थी, जिनके नाम 176 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो पहुंच गए हैं।

उन्होंने बुधवार को पंजाब के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाए। बेयरस्टो के नाम 173 रन हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को केकेआर के खिलाफ 95 रन नाबाद बनाए।  उनके नाम 164 रन दर्ज हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों में केकेआर के नीतीश राणा भी शामिल हैं, जिन्होंने 164 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और केएलव राहुल टॉप 5 से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल 2021 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रैंक खिलाड़ी का नाम टीम रन
1 शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 231
2 ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 176
3 जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद 173
4 फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स 164
5 नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स 164

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close