Breaking News

गुजरात में सामने आये कोविड-19 के सर्वाधिक 11,403 मामले आए

गुजरात में सोमवार कोरोना वायरस के 11,403 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं । इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,15,972 पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।यह पहली बार है कि राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामले 11000 के पार चले गये हैं। कल राज्य में 10340 मामले सामने आये थे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 110 मरीजों की जान गयी और कुल मृतक संख्या 5,494 हो गयी। कल 110 मरीजों की मौत हुई थी।अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,207 मामले आये।गुजरात में इस समय 68,754 लोगों का उपचार चल रहा है।राज्य में सोमवार को 4,179 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और इस तरह अब तक कुल 3,41,724 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अबतक 89.59 लाख लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 14.79 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गयी। सोमवार को 72,341 लोगों को पहली खुराक दी गयी जबकि 69,895 को दूसरी खुराक दी गयी।दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीप में कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आये । केंद्रशासित प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या 5,085 हो गयी । सोमवार को 78 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही 3934 मरीज स्वस्थ हो गये । अबतक चार मरीजों ने जान गंवायी है। फिलहाल 1147 मरीज उपचाररत हैं

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close