सरकार से अपील, कहा- केंद्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करें:कपिल सिब्बल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को मांग करते हुए कहा कि केंद्र को देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की भी मांग की।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “कोविड-19.. रिकवरी से ज्यादा संक्रमण। मोदीजी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करें। चुनाव आयोग : चुनावी रैलियों पर रोक की घोषणा करें। न्यायालय : लोगों के जीवन की रक्षा करें।”शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) ने एक बयान में केंद्र सरकार की कोरोना को लेकर तैयारी नहीं करने और देश को भीषण संकट में धकेलेने की आलोचना की।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा पढ़े गए सीडब्ल्यूसी के बयान के अनुसार, “हमें यह कहते हुए खेद है कि देश ने भीषण आपदा से निपटने के लिए एनडीए सरकार की विचारहीनता और तैयारी नहीं करने की बहुत भारी कीमत अदा की है। महामारी ने लाखों परिवारों को प्रभावित किया है और इस महामारी से अबतक 1,75,673 लोगों की जान चली गई है।”