क्राइम

पुलिस कॉन्स्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार

पुलिस कॉन्स्टेबल की पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. छानबीन में पता चला कि वीडियो दिल्ली के ख्याला इलाके का है. दरअसल,दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक पीसीआर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

नई दिल्ली

हाइलाइट्स
पीसीआर कॉल के बाद मौके पर पहुंची थी

पुलिसहेड कॉन्स्टेबल राम के साथ हुई कुछ लोगों की कहासुनी

बात बिगड़ने पर पुलिसवाले पर टूट पड़े लोग

 

हाल ही में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था. ठीक इसके बाद अब एक और पुलिसवाले की पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें कई लोग एक कॉन्स्टेबल को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं. पुलिसवाले की पिटाई में महिलाएं भी शामिल हैं.

पुलिस कॉन्स्टेबल की पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. छानबीन में पता चला कि वीडियो दिल्ली के ख्याला इलाके का है. दरअसल,  पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में एक पीसीआर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल राम की कुछ लोगों के साथ कहा  -सुनी हो गई.

कुछ देर में मामला हाथापाई तक पहुंच गया. आरोप है कि इसके बाद ने कुछ लोगों ने उस कॉन्स्टेबल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिसवाले की पिटाई में महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने इस मामले फौरन एक्शन लिया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close