दिल्ली
दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू, यहां जानें सभी जरूरी सवालों के जवाब
Delhi Coronavirus Weekend Curfew: दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. वहीं, कई पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी. आइए जानते हैं दिल्ली में कोरोना वायरस और वीकेंड कर्फ्यू से जुड़े आपके जरूरी सवालों के जवाब:-
Delhi Coronavirus Weekend Curfew: देश के लिए कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में जहां देशभर में दिल्ली में 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस आए. वहीं, राजधानी दिल्ली मुंबई को पीछे छोड़ते हुए देश का सबसे संक्रमित शहर बन गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) का ऐलान किया है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदियां रहेंगी.
दिल्ली में कोरोना वायरस और वीकेंड कर्फ्यू से जुड़े आपके जरूरी सवालों के जवाब:-
-
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का वक्त क्या है?दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. वहीं, कई पाबंदियां 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी.
-
क्या-क्या बंद रहने वाला है?वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिम, स्पा सेंटर, शॉपिंग मॉल्स, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
-
ग्रॉसरी मार्केट या वीकली मार्केट भी बंद रहेंगे?नहीं. दिल्ली में ज़ोन के हिसाब से हर दिन एक मार्केट को खोलने की इजाजत है. कब कौन सी मार्केट ओपन होगी, इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारी देंगे. यहां सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखना होगा.
-
वीकेंड में क्या रेस्टोरेंट में जा सकते हैं?नहीं. रेस्टोरेंट्स, पब या होटल में बैठकर खाने पर प्रतिबंध हैं. आप सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर या टेक अवे ले सकते हैं.
-
क्या सिनेमा हॉल में मूवी देखने जा सकते हैं?सिनेमा हॉल को छूट दी गई है. कोई भी थियेटर, मल्टीप्लेक्स 30 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खुले रहेंगे. मूवी देखने के लिए वैलिड टिकट होना चाहिए.
-
किन लोगों को वीकेंड लॉकडाउन में छूट है?अगर आप केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी हैं, हेल्थ वर्कर या पुलिस या फिर होमगार्ड्स हैं तो आपको कर्फ्यू में बाहर निकलने की छूट है. जजों, मीडिया कर्मियों, वकीलों को भी छूट दी गई है. आपको कहीं जाने या आने के लिए वैलिड आईडी दिखानी होगी.
-
क्या अस्पताल जा सकते हैं?अगर आप अस्पताल में काम करते हैं या हेल्थ वर्कर्स हैं, तो आपको छूट मिलेगी. किसी मरीज या प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल ले जाना है, तो भी छूट मिलेगी. अगर वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, तो अस्पताल की रजिस्ट्रेशन की रसीद दिखानी होगी.
-
क्या दिल्ली से बाहर जा सकते हैं?हां. ऐसी छूट दी गई है. बसें, ट्रेनें, प्लेन सब चालू हैं. आपको इसके लिए ई-पास भी नहीं दिखाना होगा.
-
क्या एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुलाई जा सकती है?हां. आप ऐसा कर सकते हैं. एयरपोर्ट के लिए कैब बुलाई जा सकती है, रोकने पर आपको एयर टिकट दिखानी होगी.