Breaking News

केंद्र की कोरोना रणनीति’तुगलकी लॉकडाउन’लगाओ-घंटी बजाओ-प्रभु के गुण गाओ’:राहुल गांधी

देश में कोरोना वायरस विकराल रूप लेते जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भारत में कोरोना महामारी के 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार की रणनीति पर हमला किया है। उन्होंने तीन चरणों का में केंद्र की रणनीति को पेश किया है।

ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’’ गौरतलब है कि राहुल गांधी शुरू से ही केंद्र सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति पर खुलकर हमला बोल रहे हैं।

 

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से अपील की, ‘‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।’’

 

गौरतलब है कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई। इसके साथ ही, 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई ।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close