IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऋषभ पंत ने अपने बयान से जीता सबका दिल, इस मूवमेंट को बताया बेहद स्पेशल- VIDEO

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। एक तरफ थी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरी ओर युवा कप्तान ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स। गुरू और चेले के बीच हुए इस मुकाबले में बाजी मारी पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने, लेकिन अपने गुरू के सम्मान में जो कसीदे पंत ने पढ़ी उसने हर किसी का दिल जीत लिया। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 72 और शिखर धवन ने 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
कप्तान के तौर पर मिली पहली जीत के बाद पंत से जब हर्षा भोगले ने पूछा कि धोनी के साथ टॉस के लिए मैदान पर आना उनके बचपन के सपने का पूरा होने जैसा रहा? इस पर जवाब देते हुए पंत ने कहा, ‘यह मेरे लिए बेहद स्पेशल मूवमेंट था आईपीएल में कप्तान के तौर पर मेरा पहला मैच और टॉस एमएस ( धोनी) के खिलाफ था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और जब भी मुझे कोई परेशानी होती थी तो मैं उनके पास जाता था वह मेरे गो टू मैन हैं। यह एक शानदार फीलिंग थी।’ पंत ने टीम को मिली जीत का क्रेडिट अपने तेज गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘यह हमेशा ही बेहतरीन होता है जब आप आखिर में जीत दर्ज करते हैं। मैच के मिडिल फेस के दौरान, मैं प्रेशर में था, लेकिन आवेश और टॉम करन ने बीच के ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए उनको 188 रनों पर रोका।’
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को धवन और शॉ ने जबर्दस्त शुरुआत दी और दोनों ने पावरप्ले के अंदर 65 रन बटोरे। शॉ ने अपनी फिफ्टी महज 27 गेंदों में पूरी की और दिल्ली ने अपने 100 रन महज 10.1 ओवर में पूरे किए। शॉ लाजवाब फॉर्म में नजर आए और उन्होंने शुरुआती ओवरों में चौकों की जमकर बरसात की। ड्वेन ब्रावो ने पारी के 14वें ओवर में पृथ्वी शॉ की 72 रनों की पारी का अंत किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 17वें ओवर में शतक की तरफ बढ़ रहे धवन को 85 रनों के स्कोर पर चलता किया। कप्तान पंत ने 12 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।