देश

हरियाणा में पत्रकार पर ‘साइबर चरमपंथ’ के आरोप में केस दर्ज

हरियाणा के हिसार में ‘साइबर चरमपंथ’ और विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के आरोप लगाते हुए एक पत्रकार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है.

हरियाणा पुलिस के मुताबिक़ एक समाचार पोर्टल चलाने वाले राजेश कुंडू के एक सोशल मीडिया पोस्ट के ख़िलाफ़ शुक्रवार को एक केस दायर हुआ है. पत्रकार पर आईपीसी और आईटी ऐक्ट की कई धाराओं के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं.

कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंदर सिंह हुड्डा सहित इंडियन नेशनल लोकदल के अभय चौटाला ने राजेश कुंडू पर मुक़दमा दर्ज़ करने की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.

रिपोर्ट के अनुसार राजेश कुंडू अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन को जोर-शोर से कवर करते रहे हैं.

हिसार पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दर्ज़ की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कुंडू ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि हिसार अगले एक हफ़्ते में जातिगत हिंसा का गवाह बनेगा और यह इसके बाद राज्य और फिर देश में होने वाली हिंसा का ब्लूप्रिंट होगा.

हिसार पुलिस का आरोप है कि लोगों को उकसाने वाले इस भड़काऊ संदेश को राजेश कुंडू के नंबर से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर डाला गया.

Social embed from twitter

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close