मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ में हुई थी कई फिल्मों की शूटिंग, एक्टर ने Photos के साथ किया खुलासा

,नई दिल्ली

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लगातार दिलचस्प पोस्ट साझा करते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में अमिताभ का एक ऐसा ही ट्विट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। जिसमें उन्होंने अपने बंगले जलसा के इतिहास के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि इस आलीशान बंगले में कितनी हिट फिल्मों की शूटिंग हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।

जया बच्चन के साथ शेयर की फोटो

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो इन दोनों की फिल्म ‘चुपके चुपके’ की मालूम होती है। अमिताभ ने बताया कि ये तस्वीर जलसा की है। यानी फिल्म ‘चुपके चुपके’ की शूटिंग अमिताभ के इस आलीशान बंगले में ही हुई थी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने इस बंगले से जुड़ी हिस्ट्री भी फैंस के साथ शेयर की है। यहां देखें अमिताभ द्वारा शेयर किया गया पोस्ट-

 

बताया बंगले का इतिहास

अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘चुपके चुपके, ऋषिकेश मुखर्दी के साथ हमारी फिल्म को आज 46 साल हो गए। ये जो आप घर तस्वीर में देख रहे हैं वो प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी का घर था.. हमने इसके खरीदा, फिर बेचा और फिर वापस खरीद लिया… दोबारा बनवाया… अब ये हमारा घर है जलसा। यहां पर कई फिल्में शूट हुई हैं…आनंद, नमकहराम, चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता और अन्य…’।

 

 

आने वाले प्रोजेक्ट्स

बात करें वर्क फ्रंट की तो अमिताभ बच्चन रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई। इसके अलावा उनके पास आयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र भी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close