IPL 2021, MI vs RCB: कप्तान विराट कोहली की इस गलती की वजह से बदल सकता था मैच का नतीजा, मुंबई इंडियंस की पारी के समय हुई थी बड़ी चूक
नई दिल्ली
टी-20 क्रिकेट में एक-एक गेंद और हर रन का काफी महत्व होता है। महज चंद बॉलों पर यहां मैच का नतीजा बदल जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पहला मैच भी रोमांच से भरपूर रहा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम ने मैच की आखिरी बॉल पर मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया। भले ही आरसीबी इस मैच को अपने नाम करने में सफल रही हो, लेकिन मुंबई की पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली द्वारा की गई गलती की वजह से टीम की जीत हार में भी बदल सकती थी।
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के 19वां ओवर फेंक रहे काइल जैमीसन की तीसरी गेंद को नो बॉल करार दिया गया था, लेकिन इसकी वजह ओवरस्टेप नहीं थी बल्कि तीस यार्ड के घेरे में सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों के मौजूद होने के चलते अंपायर ने नो बॉल दी थी। कोहली की इस चूक के चलते मुंबई को एक रन, एक अतिरिक्त गेंद और इसके साथ ही फ्री हिट भी मिली। आखिरी गेंद तक चले इस मैच में कोहली की यह गलती आरसीबी को काफी भारी पड़ सकती थी। नियमों के मुताबिक, टी-20 मुकाबले में किसी भी समय पर चार फील्डरों का तीस यार्ड के घेरे में होना अनिवार्य है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन की 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (39) और आखिरी के ओवरों में एबी डिविलियर्स की 27 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी के चलते 160 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। कप्तान विराट कोहली ने भी 29 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। आरसीबी की तरफ से इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर कोहली के साथ ओपन करने मैदान पर उतरे, लेकिन वह 16 गेंदों में महज 10 रन ही बना सके।