मनोरंजन

बेटे की इस हरकत से परेशान हुईं मीरा राजपूत, वीडियो पोस्ट कर पूछा- ‘क्या आपके साथ भी होता है?’

मुंबई

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपनी डेली रूटीन की खास बातें प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर पूछा कि एक मां होने के नाते क्या उन्हें भी ऐसी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं? दरअसल मीरा तैयार होने के लिए मेकअप करने वाली थीं लेकिन उनका मेकअप स्पंज गायब था। जब वह उसे खोजने लगीं तो उनके बेटे जैन कपूर के स्विमिंग पूल में पड़ा हुआ मिला। मीरा दिखाती हैं कि मेकअप स्पंज को काट दिया गया है।

मीरा ने पूछा- ‘यह केवल मेरे साथ होता है?’
वीडियो में मीरा कहती हैं कि ‘आज मैं अपने लाइव के लिए तैयार होने वाली थी लेकिन मुझे मेरा मेकअप स्पंज नहीं मिल रहा था। अंदाजा लगाइए कि मुझे वह कहां मिला?’ इसके बाद वह बेटे के स्विमिंग पूल के पास जाती हैं और मेकअप स्पंज उठाती हैं। मीरा कहती हैं कि ‘यह मुझे इस हालत में मिला। यह मेरा बेटा है।‘
इसके साथ मीरा कैप्शन में लिखती हैं कि ‘क्या यह आप में से किसी के साथ हुआ है या मैं केवल एक ही हूं?’

यूजर ने क्या दी प्रतिक्रिया?
मीरा के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ‘सभी मांओं के साथ ऐसा होता है। मैं आपको समझ सकती हूं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मांओं की जिंदगी।’ वहीं एक यूजर ने कहा कि ‘यह एक मां की जिंदगी का हिस्सा है।’ कई यूजर्स ने अपना किस्सा भी बताया।

 

 

स्विम ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज 
मीरा ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने पीच कलर की प्रिंटेड स्विम ड्रेस पहनी थी। उनके हाथ के ऊपर एक स्टोल रखा है। ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ व्हाइट कलर की कोल्हापुरी चप्पल उनके लुक को पूरा कर रही है। मीरा की इस तस्वीर पर कई सितारों ने कमेंट किया। गायिका कनिका कपूर लिखती हैं- ‘गॉर्जियस।‘ इसके साथ उन्होंने दिल और आग का इमोजी पोस्ट किया। वहीं उनके इस लुक की तारीफ करते फैंस भी नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा- ‘आप बहुत खूबसूरत हैं।‘ एक यूजर लिखती हैं कि ‘हमेशा की तरह स्टनिंग।‘ मीरा की एक फैन ने लिखा- ‘बेहद हॉट।‘

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close