खेल

IPL 2021: विराट कोहली ने बताया, खुद के ओपनिंग करने से कैसे होगा टीम का फायदा

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज शुक्रवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उनके शीर्ष में बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलेगा। आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले कोहली ने कहा था कि वो आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में भारत की तरफ से ओपनिंग की थी और 52 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए थे।

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली ने बताया कि मैंने पिछले साल माइक हेसन और साइमन कैटिच से बात की थी कि मैं आईपीएल 2021 में ओपनिंग करना चाहूंगा। सौभाग्य से चीजें इस तरह हुई कि मुझें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में ओपनिंग करने का मौका मिला और मैंने अच्छा स्कोर बनाया। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि मैं दोबारा ऐसा कर सकता हूं। ये अनुभव आईपीएल में महत्वपूर्ण है। मैं जानता हूं कि मैं टॉप ऑर्डर में खेलूंगा तो ये टीम में एक संतुलन बनाएगा।

 

कोहली ने आगे बताया कि जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने एबी डिविलियर्स से बात की। उन्होंने कहा कि ये आश्चर्यजनक है जब आप इतने लंबे समय तक खेले हैं, तब आप एक ऐसे जोन में जा सकते हैं जहां आपको लगता है कि आप एक रन भी नहीं बना सकते। आपके दिमाग में स्पष्टता की कमी है और बहुत सारे विचार घूम रहे हैं। ये सभी बाहरी फैक्टर हैं जो आप सोचते है और ये अधिक भ्रम पैदा करता है। तब मैंने सोचा कि मैं  डिविलियर्स से बात करूं।

 

मैंने उन्हें खेलते हुए देखा है। हर पारी में उनके अंदर एक जैसा जुनून और इंटेंसिटी होती है। वह कभी भी स्कोर बनाने का आदी नहीं होता और हमेशा टीम की स्थिति के बारे में सोचता रहता है।मैंने उससे पूछा कि जब आप डाउट में होते हो तो क्या करते हो, उन्होंने सबसे सरल सुझाव देते हुए कहा कि तुम बस गेंद को देखो। उन्होंने आगे कहा कि इतने लंबे करियर में फॉर्म बनाए रखना आसान नहीं होता।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close