देश

कोरोना कहर: सरकारें सख्त, अब इन राज्यों ने लिया लॉकडाउन का फैसला

Coronavirus in India: पूरे भारत में बिगड़ती कोविड स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी गुरुवार को प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. कई प्रदेशों ने प्रभावित जिलों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का फैसला किया है.

Covid 19 Second Wave: देश में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के बाद सरकार लगातार पाबंदियों पर विचार कर रही है. देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां कुछ जिलों में वीकएंड लॉकडाउन के बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की भी नौबत आ गई है. इसके अलावा कई जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का उपाय भी किया जा रहा है. पूरे भारत में बिगड़ती कोविड स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी गुरुवार को प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. यहां समझिए प्रभावित जिलों में लॉकडाउन का फैसला करने वाले राज्यों में क्या स्थिति है…
महाराष्ट्र और पंजाब: सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के सभी जिलो में नाइट कर्फ्यू जारी है. इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू हैं. यहां अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा. यही आदेश रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पंजाब में भी 30 अप्रैल तक लागू है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
गुजरात: यहां हाईकोर्ट ने राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद राज्य के 20 प्रमुख शहरों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी. गुजरात के चार शहर- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट में नाइट कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा नए आदेश में जामनगर, भावनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, नाडियाड, मेहराणा, मोरबी, दाहोद, पाटन, गोधरा, भुज, गांधीधाम, भरूच, सुरेंद्रनगर और अमरेली को भी शामिल किया गया है.
राजस्थान: जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा, कुशलगढ़ में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ये पाबंदियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर: गुरुवार को यहां नाइट कर्फ्यू के दायरे में जम्मू और श्रीनगर के अलावा 8 जिले भी आ गए हैं. जम्मू, ऊधमपुर, कठुआ, श्रीनगर, बाहामुला, बडगाम, अनंतनाग और कुपवाड़ा जिलों के शहरी इलाकों में पाबंदियां लगाई गई हैं.
मध्य प्रदेश: राज्य के रतलाम, बैतूल, कटनी, खरगौन और छिंदवाड़ा में 7-9 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा राज्य की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में 9 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. ये लॉकडाउन शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रभावी हो जाएगा. जबकि, प्रदेश के अन्य नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
उत्तर प्रदेश: राज्य के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बरेली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. बरेली में 20, गाजियााद में 17 और मेरठ में 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ में पाबंदियां लगाई गई थीं.
अन्य राज्य: कर्नाटक के बेंगलुरु, मैसूर, मंगलुरु, कलबुर्गी, बिदर, तुमाकुरु, उडुपी, मनिपाल में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. ये पाबंदियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी. वहीं, ओडिशा के सुंदरगढ़, बारगढ़, संबलपुर, बालांगीर, नौपडा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, झारसुगुडा में भी अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close