Breaking News

चुनावी रैली में कोरोना नियमों का हो रहा उल्लंघन: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट करते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की है

लखनऊ।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने चुनावी रैलियों और रोड शो में कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर चिंता प्रकट करते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की है।

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट के माध्यम से अपील की है कि, “देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, किन्तु खासकर चुनावी रैली व रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्लंघन के प्रति निष्क्रियता अति-दुखद व चिन्ताजनक है। उचित ध्यान देने की जरूरत है।”

 

 

बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है। इस महामारी के सामने के बाद मंगलवार को पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close