Breaking News

राज्य में लगाया जाए वीकेंड कर्फ्यू, लॉकडाउन पर सरकार करे विचार:गुजरात हाईकोर्ट

गुजरात HC का सरकार को आदेश, कहा- राज्य में लगाया जाए वीकेंड कर्फ्यू, लॉकडाउन पर करे विचार

देश में नोवेल कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, विशेषज्ञों के अनुसार देश में इस वक्त कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर अपने शीर्ष स्तर पर है, ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। इसी बीच कई राज्य सरकारें अपने हिसाब से इससे निपटने के लिए कड़े फैसले ले रही है, जिनमें ताजा उदाहरण दिल्ली सरकार का है, जिसने दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

दिल्ली और मुंबई के बाद अब गुजरात में भी कोरोना के सख्त गाइडलाइन्स जारी किए जा सकते हैं। इसकी संभावना गुजरात हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद से और बढ़ गई है। गुजरात हाईकोर्ट ने रोजोना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू को लेकर निर्णय लेने के लिए कहा है। हाईकोर्ट को लगता है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।

 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, और मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 26,252 मरीज, उसके बाद दिल्ली में 2,926, पंजाब में 2,515, मध्यप्रदेश में 2064 मरीज कोरोना महामारी से मुक्त हुए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 96,982 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 049 हो गयी है। वहीं इस दौरान 50,143 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,17,32,279 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,88,223 हो गये हैं। इसी अवधि में 446 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.48 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30 फीसदी रह गयी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close