जमीन और गांव बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी : टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब जमीन और गांव बचाने के लिए गांव के किसानों को दिल्ली की तरह लड़ाई लड़नी होगी
अलवर।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब जमीन और गांव बचाने के लिए गांव के किसानों को दिल्ली की तरह लड़ाई लड़नी होगी।
श्री टिकैत ने आज अलवर के हरसौली में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कहती है कि किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सकता है तो फिर राजस्थान के किसानों का बाजारा हरियाणा में क्यों नहीं बिकता है। अब नए कानून बनाकर सरकार सबकुछ पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है। इसे अब राजस्थान के किसानों को भी समझना चाहिए। दिल्ली की तरह राजस्थान के किसानों को भी बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है।
टिकैत की हरसौली और बानसूर की सभा में अपेक्षा के अनुसार भीड़ नहीं रही। जबकि किसान नेता पिछले कई दिनों से राकेश टिकैत की सभा को लेकर किसानों से मिल रहे थे लेकिन, इस समय खेतों में कटाई चल रही है। इस कारण कम संख्या में किसान सभा में आए। सभा में राजाराम मील, बलवीर छिल्लर और दीनबंधु शर्मा सहित काफी संख्या में किसान नेता मौजूद थे।