Breaking News

देश में एक बार फिर बेकाबू होता कोरोना, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा मामले, 469 की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर पंहुचा रहा है। पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के मरीजों की संख्या ने पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 81 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 469 लोग काल के गाल में समा गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चले रहे टीकाकरण के बावजूद मरीजों की संख्या में होने वाला इजाफा डराने वाला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 81,466 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 03 हजार 131 हो गई है। वहीं इस दौरान 50,356 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,25,039 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

देश में इस समय एक्टिव केस  6,14,696 हैं। इसी अवधि में 469 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,63,396 हो गई है। देश में रिकवरी रेट आंशिक घटकर 93.68 फीसदी और एक्टिव केस का रेट बढ़कर 5.00 प्रतिशत हो गया है जबकि डेथ रेट घटकर 1.33 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस 10293 बढ़कर 3,67,897 पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 32,631 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,33, 368 पहुंच गयी है जबकि 249 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,898 हो गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close