WI vs SL: टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने डाला खलल, मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बारिश के खलल के चलते महज 40.3 ओवर का खेल हो सका । श्रीलंका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट गंवाकर 250 रन बना लिए हैं। वह कैरेबियाई टीम से अभी भी 104 रन पीछे है। श्रीलंकाई टीम की तरफ से पाथुम निसांका 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने अबतक दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं।
श्रीलंका की तरफ से सुबह दिनेश चंदीमल (44) और धनंजय डिसिल्वा (39) ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन ये दोनों अपनी पारियों को लंबी नहीं खींच सके। चंदीमल को दिन के पहले ओवर में ही जीवनदान मिला लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा पाए। शैनोन गैब्रियल की गेंद पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक हेडन वाल्स ने उनका कैच लिया। बारिश के पहले खलल के बाद धनंजय को आफ स्पिनर जरमाइन ब्लैकवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बारिश के कारण इसके बाद लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया जिसके कारण लंच जल्दी लेना पड़ा। खिलाड़ी बाद में मैदान में उतरे लेकिन तीसरे बार बारिश आने के बाद ढाई घंटे तक खेल नहीं हो पाया।
विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने जेसन होल्डर की गेंद पर आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 21 रन बनाए। सुरंगा लखमल ने अलजारी जोसेफ की गेंद पर आसान कैच थमाया जबकि होल्डर ने दुशमंत चमीरा (दो) को विकेट के पीछे कैच कराया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इससे पहले वनडे और टी-20 सीरीज को कैरेबियाई टीम ने अपने नाम किया था।