खेल

लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर खिसके

दुबई

भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को जारी आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में क्रमश: 56 और 66 रन की पारियां खेली थीं जिससे उनके 870 प्वॉइंट्स हो गए हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे जिससे वह एक पायदान खिसक गए और गेंदबाजों की सूची में 690 प्वॉइंट्स से चौथे स्थान पर पहुंच गए।

भारत की लिमिटेड ओवरों क्रिकेट के उपकप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वह पाकिस्तान के बाबर आजम से पीछे हैं जबकि लोकेश राहुल 31वें से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 35 और 64 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजों में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 42वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे और ऋषभ पंत ने टॉप 100 में प्रवेश कर लिया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम मैच में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिससे उन्हें नौ पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो सितंबर 2017 में उनके 10वें स्थान के बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

 

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इसी मैच में 67 रन देकर चार विकेट चटकाए थे जिससे वह 93वें से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चार पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में 52 गेंद में 99 रन बनाए थे और वह ऑलराउंडर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 796 रेंटिंग प्वॉइंट्स से अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। मोईन अली नौ पायदान के फायदे से बॉलिंग लिस्ट में 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग की बल्लेबाजी लिस्ट में राहुल और कोहली दोनों को एक पायदान का नुकसान हुआ जिससे दोनों क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर खिसक गए हैं। कोई भी भारतीय गेंदबाजों और ऑलराउंडर सूची में टॉप 10 में शामिल नहीं है। टेस्ट रैंकिंग में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बाद दूसरा स्थान कायम रखा है। ऑलराउंडर लिस्ट में रवींद्र जडेजा तीसरे और अश्विन चौथे स्थान पर काबिज हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close