खेल

पूर्व सिलेक्टर्स का बड़ा बयान, कहा-वर्ल्ड कप में भारत को रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी के साथ नहीं उतरना चाहिए

नई दिल्ली

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में पारी का आगाज करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन पूर्व चयनकर्ता शरणदीप सिंह का मानना है कि आगामी टी-20 विश्व कप में भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी सलामी जोड़ी के साथ ही उतरना चाहिए। शरणदीप का कार्यकाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के शुरू में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद समाप्त हो गया था। उन्होंने अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान पर भी अपनी राय रखी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके समय में इस पर चर्चा नहीं हुई, क्योंकि कोहली तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद कोहली ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पारी का आगाज करेंगे, जिससे विश्व कप में उनके और रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने की संभावना जताई जाने लगी। धवन को सीरीज के पहले मैच के बाद बाहर कर दिया गया था। कोहली और रोहित ने आखिरी टी-20 में पारी की शुरुआत की थी। शरणदीप ने पीटीआई से कहा, ‘यह हैरानी भरा था। उसने (धवन) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया। जब भी वह खेलता है तो अच्छा प्रदर्शन करता है। वह मानसिक रूप से बेहद मजबूत है। हो सकता है कि वे कुछ विकल्प आजमाना चाहते हों, लेकिन मेरा मानना है कि रोहित और धवन का दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन विश्व कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा।’

 

उन्होंने कहा, ‘आप एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर सकते। उसने बाद में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम का निर्धारण करने में आईपीएल की भूमिका अहम होगी। टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। ईशान किशन को भी टीम में जगह बनाने के लिए बेजोड़ प्रदर्शन करना होगा। शरणदीप का इसके साथ ही मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करता है तो फिर क्रुणाल के लिए वनडे टीम में जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर हम वनडे की बात करें तो यदि हार्दिक गेंदबाजी नहीं करता तो क्रुणाल आपका पांचवां गेंदबाज नहीं हो सकता है। उसने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन क्रुणाल 10 ओवर नहीं कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘वह टी-20 का अच्छा खिलाड़ी है लेकिन जब वनडे की बात आती है तो उसके पास बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करने जैसा कौशल नहीं है।’ अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तानों के विषय पर शरणदीप ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इस पर चर्चा तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि, ‘अलग-अलग कप्तानों की जरूरत तब पड़ती है जबकि आपका कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो लेकिन वह (कोहली) एकमात्र खिलाड़ी है जिसका सभी फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर है। अगर वह किसी एक फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो आप उससे कप्तानी का भार कम कर सकते हो।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close