प्रियंका चोपड़ा के रंग में रंगे निक जोनस, विदेशी सास-ससुर संग खेली धमाकेदार होली
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने विदेश में रहते हुए भी पूरे इंडियन स्टाइल में होली सेलिब्रेट की है. उन्होंने अपने परिवार के साथ होली की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें वे होली के रंगों में रंगी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली:
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) सोशल मीडिया पर फैंस को अपने लाइफ इवेंट से जुड़ी हर अपडेट देते हैं. अब उन्होंने होली के त्योहार पर फोटोज शेयर की हैं. पूरा जोनस परिवार होली के रंगों में रंगा नजर आ रहा है. फोटो में प्रियंका पति निक जोनस और सास-ससुर के साथ नजर आ रही हैं. इन्हें देखकर यही लग रहा है कि जोनस फैमिली ने जमकर होली खेली है.
प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया पर अपनी रंग-बिरंगी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सभी व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने हाथ में गन वाली पिचकारी पकड़ रखी है और काफी मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं. होली की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘रंगों का त्योहार होली मेरा फेवरिट है. उम्मीद करती हूं कि हम सभी अपनी फैमिली के साथ इस त्योहार को मनाएंगे, मगर घर पर ही.’
पति निक ने भी दी शुभकामनाएं
प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इस पोस्ट में कोविड को देखते हुए फैंस को सलाह भी दी है कि घर पर ही होली मनाएं. वहीं प्रियंका के पति निक (Nick Jonas) ने भी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अपने होली पोस्ट में लिखा, ‘मेरे परिवार की ओर से आप सभी के परिवार को होली की शुभकामनाएं.’ बता दें, इन दिनों प्रियंका लंदन में हैं और वहीं उन्होंने अपने परिवार के साथ होली सेलिब्रेट की है.
अपनी किताब को लेकर चर्चा में हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) लोगों को काफी पसंद हैं. बीते दिनों ही दोनों ने साथ में ऑस्कर के नॉमिनेशन अनाउंस किए थे. वहीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) और ओपरा विनफ्रे के साथ अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. वहीं वे आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आई थीं.