बांग्लादेश में पीएम मोदी ने पहली बार की इंदिरा गांधी की तारीफ, कहा- ‘मैंने भी गिरफ्तारी दी थी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हैं
नई दिल्ली।
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हैं। कोरोना काल में पहली बार प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा बांग्लादेश पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने वहीं की जनता तो संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ करते नजर आए।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा मैं आज यहां याद कर रहा हूं बांग्लादेश के उन लाखों बेटे-बेटियों को जिन्होंने अपने देश, आपनी भाषा और संस्कृति के लिए अनगिनत अत्याचार सहे, अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।
उन्होंने कहा मैं भारतीय सेना के उन सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने मुक्ति अभियान के दौरान अपने बांग्लादेशी समकक्षों के साथ खड़े होकर एक मुक्त बांग्लादेश के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मैंने और मेरे साथियों ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता के समर्थन में एक सत्याग्रह किया था और उसमें हम जेल भी गए थे। पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचार ने हम सभी को आंतरिक रूप से परेशान किया और हमें स्थानांतरित कर दिया।
पीएम मोदी ने कहा बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।
उन्होंने कहा आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं। हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है। हमारा Land Boundary Agreement भी इसी का गवाह है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं।