Breaking News

किसानों पर महंगाई की मार, शर्म करे भाजपा सरकार: अखिलेश यादव

यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव और 2022 की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों किसान पंचायत और रैली के माध्यम से प्रदेश का दौरा कर किसानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं

लखनऊ।

यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव और 2022 की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों किसान पंचायत और रैली के माध्यम से प्रदेश का दौरा कर किसानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच डीएपी के बढ़े दामों ने इस विरोध को ऑक्सीजन देने का काम किया है।

इसे लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है क्योंकि डीएपी के दाम में 300 रुपए तक की वृद्धि हो चली है। अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट किया है, “किसानों पर महंगाई की मार, शर्म करे भाजपा सरकार। किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है क्योंकि डीएपी के दाम में 300 तक की वृद्धि हो चली है। भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार बंद कर बढ़े हुए दामों को वापस ले।”

 

 

मीडिया र्पिोट्स के अनुसार निजी कंपनियों ने 50 किग्रा के बैग की कीमत 300 रुपये बढ़ा दी है। अभी तक उत्तर प्रदेश में डीएपी के 50 किग्रा के एक बैग की कीमत 1200 रुपये थी, लेकिन निजी क्षेत्र पीपीएल व जीएसएफसी ने इसका प्रिंट रेट 1500 रुपये कर दिया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close