खेल

श्रेयस अय्यर की चोट से टीम इंडिया के साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी लगा झटका, हो सकते हैं आईपीएल 2021 से बाहर

पुणे

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान खिसक गई, जिससे 9 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है। इस तरह से उनकी चोट से टीम इंडिया के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी बड़ा झटका लग सकता है।

 

यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिए श्रेयस ने डाइव लगाया। वह दर्द से कराहते दिखे और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए। श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा, ‘श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान 8वें ओवर में खिसक गई। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे।’

 

इसमें आगे कहा गया, ‘रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी। उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ। वह फील्डिंग नहीं कर सकेंगे।’ श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी । कंधे की हड्डी खिसकने पर ठीक होने में छह सप्ताह लग जाते हैं और सर्जरी होने पर उससे भी अधिक समय लगता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close