छत्तीसगढ़: नारायणपुर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 5 हुई

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक माओवादी हमले में मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) के थे.
डीजी नक्सल अशोक जुनेजा ने कहा, “शाम 4:15 बजे नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. कुल 3 आईईडी ब्लास्ट किए गए.”
उन्होंने बताया कि अब तक पांच जवानों की मौत हुई है. घायल हुए नौ घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमारे जवान दो दिनों से ऑपरेशन कर रहे थे, ऑपरेशन कर लौटते हुए उन्हें निशाना बनाया गया.”
रायपुर में मौजूद पत्रकार आलोक प्रकाश पुतुल ने बताया कि मरने वाले जवानों के नाम प्रधान आरक्षक जय लाल उइके (कसावाही), ड्राइवर करन देहारी (अंतागढ़), सेवक सलाम (कांकेर), पवन मंडावी (बहीगांव), विजय पटेल (नारायणपुर) हैं.
पुलिस ने मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया है.

इमेज स्रोत,GANESH
बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी के अनुसार नारायणपुर के कड़ेनार और मंदोडा के बीच माओवादियों ने सड़क पर उस समय विस्फोट किया, जब डीआरजी के जवानों की एक बस वहां से गुजर रही थी.
बस में 27 जवान सवार थे.
बस के ठीक सामने हुए इस विस्फोट में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर और आगे बैठे तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इलाके में रोड ओपनिंग पार्टी को भेजा गया था.

इमेज स्रोत,GANESH
इसके बाद भी रोड ओपनिंग पार्टी सड़क में लगाए गए विस्फोटक का पता लगाने में असफल रही.
गंभीर रूप से घायल जवानों को वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर लाये जाने की तैयारी चल रही है.