देश

राजस्थान में लगेगा लॉकडाउन? सीएम अशोक गहलोत ने कहा- उठाने पड़ सकते हैं सख्त कदम

,जयपुर |

राजस्थान में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ लोगों की लापरवाही भी बढ़ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। बता दें, सोमवार से जयपुर में मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही प्रदेश के 8 शहरों में सोमवार रात से कर्फ्यू की शुरुआत हो जाएगी।

राज्य की जनता को सख्त तेवर दिखाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, कई देशों में कोरोना के मामलों के चलते भारी जुर्माने और कड़ी सजा का प्रावधान है। ऐसे में वहां की जनता ने कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया। इसी कारण बाहरी देशों में इस समय कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में है। इसके अलावा अपने देश के भी कई राज्यों में हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

गहलोत ने आगे कहा, ”हमने अभी तक ऐसे कोई कदम नहीं उठाए हैं। लेकिन, अब कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन न होने के कारण प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मेरी सभी से अपील है कि आप लोग लापरवाही न बरतें। साथ ही सभी कोविड प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करें अन्यथा सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।” ऐसे में माना जा रहा है कि, अगर अगले कुछ दिनों में राज्य में मामले कम न हुए तो लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close