IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने किया कमाल, टी-20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आए। ये पहली बार था कि जब भारत की तरफ से ये दोनों ओपनिंग के लिए उतरे हों। केएल राहुल के बाहर बैठने की वजह से रोहित के साथ ओपनिंग करने कोहली आए। इन दोनों ने भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 8.6 ओवरों में पहले विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित ने इस दौरान अपनी 22 वीं फिफ्टी लगाई।
भारत की तरफ से रोहित ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और चार चौके लगाए। वहीं विराट की बात करें तो उन्होंने अपनी 28 वीं फिफ्टी पूरी कर ली। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 16.2 ओवरों में दो विकेट पर 172 रन हो चुका है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 3000 से अधिक रन हैं। इस सीरीज में ही कोहली ने ये आंकड़ा छुआ है। इस सीरीज में कोहली के बल्ले से तीन फिफ्टी निकली है।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने केएल राहुल को इस मैच में बाहर रखा है और तेज गेंदबाज टी नटराजन को खिलाया है। दोनों टीमों के बीच इस समय सीरीज 2-2 से बराबरी पर है, ऐसे में जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।