खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने इंग्लैंड को चेताया, बोले- बैट की धार हमेशा तेज रखनी चाहिए

,नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय सीरीज 2-2 से बराबरी है। चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर भारत ने सीरीज में वापसी की थी। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले शिखर धवन ने इंग्लैंड को चेताया। धवन को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले टी20 मुकाबले में खिलाया गया था। उस मैच में धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद अगले तीन मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला।

धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘बैट की धार हमेशा तेज रखनी चाहिए कब काम में आ जाए किसी को नहीं पता। उन्हें आखिरी में हैशटैग गब्बर भी लिखा। गौरतलब है कि ईशान किशन को दूसरे मैच में मौका मिला था और इस वजह से उन्हें नहीं खिला गया। ईशान किशन के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें तीसरे मैच में भी मौका मिला। चौथे मैच में उनके चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को खिलाया गया। यादव ने 31 गेंदों में 57 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज में लगातार खराब फ्लॉप रहे हैं। चार मैचों में वो महज 15 रन ही बना पाए हैं। दो मैचों में तो वो खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में केएल राहुल की जगह शनिवार को निर्णायक मुकाबले में शिखर को उतारा जा सकता है। ईशान किशन भी अगर पांचवे टी20 में फीट नहीं होते हैं तो भी शिखर के लिए मौका बन सकता है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close