Breaking News

बिना किसी योजना के लागू किया गया था लॉकडाउन, जनता के लिए बन गया है त्रासदी:राहुल गांधी

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर तेज है। तमाम सख्ती के बावजूद संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिना किसी योजना के जो लॉकडाउन लागू किया गया था, उसकी त्रासदी आज भी जारी है।

 

राहुल ने ट्ववीट कर कहा कि “बिना किसी योजना के जो लॉकडाउन देश में लागू किया गया था उसकी त्रासदी आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लाखों परिवारों की जिंदगियां खराब हो गई। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है जो मायोपिया और भारत सरकार की असक्षमता के कारण आज भी दर्द से गुजर रहे हैं।

 

राहुल गांधी ने यूनिसेफ की उस रिपोर्ट को भी शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत में लॉकडाउन की वजह से शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close