18 के हुए माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन, ‘एडल्ट’ होने पर एक्ट्रेस ने दी जरूरी सीख

,नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो पोस्ट के जरिए फैंस को अपने परिवार की झलक दिखाती नजर आ जाती हैं। वहीं आज अपने बेटे अरिन नेने के जन्मदिन के खास मौके पर माधुरी ने एक बेहद प्यारा पोस्ट साझा किया है। अरिन आज यानी 17 मार्च को 18 साल के हो गए हैं। वहीं मां ने अरिन के ‘एडल्ट’ होने पर उन्हें जिंदगी की एक बड़ी सीख भी दी है। माधुरी ने अपने पोस्ट में अरिन के बचपन से लकेर अभी तक की तस्वीरें साझा की हैं।
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेट के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में छोटे अरिन मां की गोद में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। नहीं दूसरे पोस्ट में अरिन और माधुरी का एक वीडियो, जिसमें माधुरी बेटे के साथ अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। दोनें में बचपन से लेकर अभी तक अरिन की मां के साथ खूबसूरत कैमिस्ट्री दिख रही है। यहां देखें माधुरी दीक्षित द्वारा शेयर किया गया पोस्ट-
इस पोस्ट के साथ माधुरी ने कैप्शन में बेटे को जिंदगी से जुड़ी एक जरूरी सीख दी है। उन्होंने लिखा- ‘मेरा बच्चा अब ऑफिशियली एडल्ट हो गया है। 18वां जन्मदिन मुबारक हो, अरिन। बस याद रखना कि आजादी के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं। आज से दुनिया तुम्हारी है, इसे इंजॉय करो, इसकी रक्षा करो और इसे चमकाओ। सभी अवसर जो तुम्हारे रास्ते में आएं, उसे अच्छा इस्तेमाल करो और जिंदगी पूरी तरह जियो। उम्मीद करती हूं कि तुम्हारी यात्रा यादगार हो। लव यू’।