Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,895 नए मामले, 174 लोगों की मौत

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामले बढ़ कर 2.31 लाख के पार पहुंच गए हैं

नई दिल्ली।

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामले बढ़ कर 2.31 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि एक दिन में मृतकों की संख्या भी 186 के करीब पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 7,895 बढ़े जबकि मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8,522 और शनिवार को 4,785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 174 दर्ज की गई है। मंगलवार को 131, सोमवार को यह संख्या 118, रविवार को 158, शनिवार को 140, शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विभिन्न राज्याें से मंगलवार की देर रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 28,762 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 38 हजार 357 हो गयी है। इसी अवधि में 17,648 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,43,279 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,895 और बढ़ने से इनकी संख्या बढ़ कर 2,31,327 हो गये हैं। इसी अवधि में 186 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,078 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 96.54 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर दो प्रतिशत के पार 2.02 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.39 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान सक्रिय मामले 7,001 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,38,813 हो गयी है। राज्य में 9,510 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,44,743 पहुंच गयी है जबकि 87 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,996 हो गया है। राज्य में इस दौरान 17,864 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 23.47 लाख से अधिक हो गयी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close