Breaking News

भाजपा निर्माण करना नहीं जानती, लेकिन बेचना चाहती हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  हवाईअड्डों के निजीकरण के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को हवाईअड्डों के निजीकरण के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी की, “वे निर्माण करना नहीं जानते, लेकिन बेचना चाहते हैं।” राहुल ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर कहा, “भारत निजीकरण के खिलाफ है। यह जनता को नुकसान पहुंचाएगा और केवल मुट्ठीभर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाएगा।”

 

 

2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मुद्रीकरण के हिस्से के रूप में सरकार द्वारा 4 हवाईअड्डों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के फैसले के विरोध में राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की।

दरअसल, सरकार ने अगले वित्तवर्ष में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाईअड्डों में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की शेष हिस्सेदारी बेचने और निजीकरण के लिए 13 हवाईअड्डों की पहचान करने की योजना बनाई है। इन 13 हवाईअड्डों को बेचने के लिए ग्राहकों को लुभाने लाभ कमाने वाले और घाटे में चल रहे हवाईअड्डों का पैकेज बनाया गया है।

बता दें कि पिछले साल भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान निजीकरण के पहले दौर में अडानी समूह को 6 हवाईअड्डों – लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close