खेल

सहवाग ने बताया, किस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की एक जैसी है सोच

नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली के बल्ले से काफी दिनों बाद मैच विनिंग पारी निकली। उन्होंने ना केवल नॉटआउट 73 रन बनाए, बल्कि ईशान किशन के साथ मिलकर भारत के लिए मजबूत नींव रखी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट से ये मुकाबला जीता और सीरीज में भी बराबरी की। भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच विनिंग पारी के बाद सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना की। उन्होंने कहा कि ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए कि, जिस दिन उनका दिन होता है, उस दिन मैच को कैसे खत्म किया जाता है।

सहवाग ने क्रिकबिज से बातचीत में कहा कि विराट कोहली का जिस दिन, दिन होता है, उस दिन वो मैच खत्म करके ही जाते हैं, चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो। ये उनमें खास बात है। ईशान किशन और ऋषभ पंत को सीखना चाहिए, जिस दिन आपका दिन हो उस दिन आउट ना हों। उन्होंने आगे कहा कि ये ही काम सचिन तेंदुलकर भी करते थे और मुझसे कहते थे कि अगर अच्छा दिन है तो पूरा खेल कर जाओ, नॉटआउट रहो, रन बनाओ क्योंकि कल आपका क्या दिन होगा, आप कितने रन बनाओगे, कुछ पता नहीं है। लेकिन आज तो आपको पता है कि आप कैसा खेल रहे हो, अच्छा खेल रहे हो, बॉल फुटबाल नजर रही है। तो आज अपने दिन का सही इस्तेमाल करो और नॉटआउट जाओ। अपनी टीम को जीताओ और ज्यादा रन बनाओ।

 

विराट कोहली कल केएल राहुल के बिना खाना खोले आउट होने के बाद मैदान में आए थे। इसके बाद मैदान में आकर उन्होंने 49 गेंदों में 73 रन नॉटआउट बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के मारे। इसी के साथ उन्होंने कल के मैच में कई रिकॉर्ड बनाए। कोहली टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा  कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और उनके नाम संयुक्त तौर पर था। रोहित शर्मा ने टी20 में 25 फिफ्टी मारी हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close