VHT 2021 FINAL, UP vs MUM LIVE: शतक की तरफ बढ़ रहे माधव कौशिक, टीम का स्कोर 150 पार
,नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का फाइनल मुकाबला जारी है। यूपी के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय प्रियम गर्ग और माधव कौशिक की जोड़ी क्रीज पर है। टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल मैच में जहां कर्नाटक की टीम को 72 रनों से हराया था, वहीं उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 5 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
LIVE UPDATES-
11:23 AM: यूपी ने दो विकेट लगातार अंतराल पर गंवाने के बाद वापसी कर ली है। टीम का स्कोर इस समय 33 ओवरों में दो विकेट खोकर 158 रन है। माधव कौशिक शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। उनके साथ प्रियम गर्ग 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
11:03 AM: मुंबई की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दो ओवर में यूपी के दो विकेट झटक लिए। कप्तान करण शर्मा बिना खाता खाेले पहली ही गेंद पर तनुष कोटियां का शिकार बने। टीम का स्कोर 123-2 है।
10:58 AM: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यूपी को पहला झटका लगा है। टिककर खेल रहे समर्थ सिंह प्रशांत सोलंकी ने बोल्ड कर दिया।
10:52 AM: माधव कौशिक के बाद अब दूसरे ओपनर समर्थ सिंह ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 120 रन है।
10:42 AM: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यूपी के ओपनरों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही माधव कौशिक के भी 50 रन पूरे हो गए हैं।
10:05 AM: समर्थ सिंह और माधव कौशिक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यूपी के 50 रन पूरे हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी धीरे-धीरे तेज बल्लेबाजी करने लगे हैं। माधव 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
09:58 AM: उत्तर प्रदेश के ओपनरों ने टीम को धीमी ही सही, लेकिन ठोस शुरुआत दी है। समर्थ सिंह और माधव कौशिक की जोड़ी 12 ओवरों के बाद अब तक 40 रनों की साझेदारी कर चुकी है। जहां समर्थ 10 और माधव 26 रन बनाकर नाबाद हैं।
09:24 AM: समर्थ सिंह और माधव कौशिक की जोड़ी ने अपनी टीम को धीमी शुरुआत दी है। दोनों बल्लेबाजों ने पांच ओवर खेलकर स्कोरबोर्ड पर 7 रन टांगे हैं।
09:00 AM: उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। समर्थ सिंह और माधव कौशिक ओपनिंग करने उतरी है।
08:53 AM: यहां देखें मुंबई की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ(कप्तान), शिवम दूबे, आदित्य तारे(विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अमन हाकिम खान, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, सरफराज खान, धवल कुलकर्णी, प्रशांत सोलंकी।
08:53 AM: यहां देखें उत्तर प्रदेश की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ(कप्तान), शिवम दूबे, आदित्य तारे(विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अमन हाकिम खान, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, सरफराज खान, धवल कुलकर्णी, प्रशांत सोलंकी
08:50 AM: उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।