खेल

IND W vs SA W: 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

नई दिल्ली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैच में 27.5 ओवर में एने बॉश की गेंद पर चौका लगाते ही मिताली राज पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, जिसके खाते में 10,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हो गए। इस मैच से पहले मिताली राज के खाते में कुल 9,965 इंटरनेशनल रन दर्ज थे। मिताली 50 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं। ओवरऑल बात करें तो मिताली दुनिया की महज दूसरी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।

इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर शार्लेट एडवर्ड्स ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज ने 663 टेस्ट रन, 2364 टी20 रन और 6974 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए हैं। भारत ने 64 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मिताली राज और पूनम राउत ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर 141 रनों तक पहुंचाया। मिताली राज ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगाए।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close