छोटे भाई की पहले शादी हो जाने से नाराज बड़े भाई ने किया पति-पत्नी का मर्डर, गर्भवती थी महिला
,मध्य प्रदेश
कहते हैं, भाई का रिश्ता अनमोल होता है। लेकिन दतिया जिले से भाई-भाई के रिश्ते को शमर्सार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई व उसकी गर्भवती पत्नी को सिर्फ इसलिए कुल्हाड़ी से काट डाला क्योंकि उसकी शादी पहले हो गई थी। आरोपी अपनी शादी न होने के कारण हीन भावना का शिकार था। ऐसे में जब उसका घर नहीं बस पाया तो उसने अपने छोटे भाई का परिवार ही उजाड़ दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र के गाँव बेहरूका की है। यहाँ पर रहने वाले आरोपी संतोष के छोटे भाई की शादी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हो गई थी। लेकिन किन्ही कारणों से आरोपी की शादी नहीं हो पाई थी। ऐसे में वह धीरे-धीरे अवसाद का शिकार हो गया। वह अपनी शादी न होने पीछे का कारण अपने छोटे भाई की शादी हो जाने को बताता था। संतोष अपने परिवार से कहता था कि मुझे केवल घर का कामकाज करने के लिए रखा गया है और जब शादी की बात आई तो किशन का ब्याह करा दिया गया। इसी बात को लेकर आरोपी संतोष मंगलवार की देर रात अपने छोटे भाई किशन व उसकी पत्नी प्रियंका से झगड़ बैठा। इसी दौरान आरोपी संतोष ने कहा, ‘मेरी भी शादी कराओ, नहीं तो मैं जिंदा रहने नहीं दूंगा।’
हालांकि परिवारवालों को इस बात की कतई आशंका नहीं थी कि संतोष ऐसा कदम उठा लेगा। उन्होंने सोंचा हो सकता हैं कि उसने गुस्से में ऐसा कहा हो। इस कारण सभी अपने कमरे में सोने चले गए, लेकिन संतोष ने आधी रात अपने छोटे भाई व उसकी पत्नी पर हमला बोलकर कुल्हाड़ी से काट डाला। आरोपी संतोष वारदात को अंजाम देने के बाद घर से भाग गया। जब घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।