VIDEO: जाह्नवी कपूर ने दिखाया ‘रूही’ में अपना हॉरर लुक, एक फोटो का बहन खुशी ने उड़ाया मजाक

मुंबई
काफी कम वक्त में अपने लिए अलग और बड़ा मुकाम बना चुकीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्दी ही फिल्म रूही में नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गानों को फैन्स ने खूब पसंद किया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ऐसे में जाह्नवी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं। इस बीच जाह्नवी ने कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।
5 फोटोज किए शेयर
जाह्नवी कपूर ने फिल्म रूही की रिलीज से पहले कुछ अनदेखे फोटोज शेयर किए हैं। फोटोज में जाह्नवी कपूर के साथ ही अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में जहां जाह्नवी कपूर जंगल में बैठीं नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में फिल्म के एक सीन को शूट करने की तैयारी दिख रही है। इसके अलावा तीसरी फोटो में जाह्नवी कपूर हॉरर मेकअप के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)
खुशी कपूर का कमेंट वायरल
वहीं पोस्ट के बाकी फोटोज में जाह्नवी कपूर के साथ ही रूही से जुड़े अन्य लोग नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को अब तक लाखों फैन्स लाइक कर चुके हैं, वहीं हजारों फैन्स कमेंट कर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। हालांकि इन कमेंट्स के बीच जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर का एक कमेंट वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)
दो वीडियोज भी किए शेयर
खुशी ने जाह्नवी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- दूसरी फोटो देखकर हंसी आ रही है। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने इस फोटो पोस्ट के साथ ही दो वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन पोस्ट में फिल्म रूही के क्लिप्स दिख रहे हैं। याद दिला दें कि रूही में जाह्नवी कपूर के साथ ही राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
View this post on InstagramA post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)
धड़क से किया था डेब्यू
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। धड़क के अलावा जाह्नवी कपूर फिल्म गुंजन सक्सेना- द कार्गिल गर्ल में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं। वहीं इन दोनों फिल्मों के अलावा जाह्नवी ने ओटीटी पर हॉरर स्टोरीज में दर्शकों का दिल जीता था।