खेल

इंग्लैंड के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज में रेट्रो ड्रेस में नजर आएगी टीम इंडिया

,नई दिल्ली

ग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया एक बार फिर से रेट्रो ड्रेस में नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 के दशक में इस जर्सी को पहना था। ऋषभ पंत ने ट्विटर पर रेट्रो ड्रेस में कुछ खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि टेस्ट सीरीज खत्म, अब ब्लू पहनकर टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ उतरने का समय है।

 

इस तस्वीर में पंत के साथ अक्षर पटेल, ईशान किशन, नवदीप सैनी और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने रेट्रो ड्रेस में पोज दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। टी-20 सीरीज में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद टीम और फैंस को है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में ही सारे टी-20 मैच खेले जाने हैं। इंग्लैंड टेस्ट मैच का बदला टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को हराकर लेना चाहेगी।

इस साल साल के आखिरी में भारत में टी-20 वर्ल्डकप भी है। इस हिसाब से भी ये सीरीज महत्वपूर्ण है। इयान मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी और आखिरी वनडे मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close