इन चार टीमों के बीच खेला जाएगा विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल, जानें किससे होगी किसकी भिड़ंत

नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमों के नाम तय हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में गुजरात की भिड़ंत उत्तर प्रदेश से होगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक की टीम का आमना-सामना मुंबई से होगा। गुजरात ने आंध्र प्रदेश को पहले क्वॉर्टरफाइनल मैच में हराया था जबकि उत्तर प्रदेश की टीम दिल्ली को तीसरे क्वॉर्टरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। चार ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है।
गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच होना वाले पहला सेमीफाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 11 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की भिड़ंत मजबूत कर्नाटक की टीम से होगी। यह मुकाबला दिल्ली के पालम में 11 मार्च को ही खेला जाना है। मुंबई ने पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ 185 रनों की नाबाद पारी के दम पर सौराष्ट को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का अपना टिकट कटाया है। वहीं, कर्नाटक ने केरल को दूसरे क्वॉर्टरफाइनल में 80 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।
मुंबई के अगर इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने विजय हजारे के इस सीजन में एक भी मैच नहीं गवाया है। टीम ने अबतक खेले सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है। कर्नाटक की टीम को अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद के सभी मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय ही रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश की टीम को इस सीजन केरल के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।