आने वाले टूर्नामेंट्स में दिख सकती हैं भारत की दो अलग-अलग टीमें, रवि शास्त्री के बयान से मिले संकेत
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में कई सीरीज और टूर्नामेंट्स खेलने हैं। बायो-बबल और क्वारंटीन के नियमों की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में भारत दो अलग-अलग टीमों के साथ मैदान में उतर सकता है। शास्त्री ने कहा कि भारत का शेड्यूल द्विपक्षीय सिरीज और बड़े टूर्नामेंटो से भरा हुआ है। इस साल सामने आ रही चुनौतियों को देखते हुए उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया आने वाले समय में भारतीय टीम दो बिल्कुल अलग-अलग टीमों के तौर पर खेल सकती है।
शास्त्री ने कहा, ” ये ऐसी चीजें हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है, लेकिन परिस्थितियों मे ऐसी चीजें बना दी हैं। मैं खुश हूं कि जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, उन्होंने इसे अच्छी तरह से भुनाया है। भारत ऐसे में दो टीमों के साथ मैदान में उतर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत शास्त्री ने स्वीकार किया कि पिछले 6 महीनों में भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या आश्चर्य करने वाली है। टी नटराजन, अक्षर पटेल, शुभमन गिल कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपनी शुरुआत टेस्ट डेब्यू से की और अब ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी सीमित ओवरो के फॉर्मेट में इसी रास्ते पर हैं।
शास्त्री ने कहा, आपने उन खिलाड़ियों की संख्या के बारे में कभी कल्पना नहीं की होगी, जो पिछले 6 महीने में भारत के लिए खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया में बबल के आने की वजह से ये पॉजीटिव चीज बाहर आई। भारत अब बढ़ें स्कवॉड के साथ यात्रा कर रहा है। आमतौर पर हम 17 या 18 खिलाड़ियों के साथ यात्रा करते हैं। लेकिन बॉयो- बबल की वजह से हमें 25-30 या अधिक क्रिकेटरों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा। इसके लिए आपको गंभीरता के साथ बेस्ट चुनने पड़े। किस्मत से हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन हमने 30 खिलाड़ियों के साथ खेला। इससे हमें पता चला कि कौन अच्छा है और कौन नहीं और इसने अच्छा काम किया।