रेप का आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह बर्खास्त, हेड कांस्टेबल निलंबित
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने खेड़ली थाना परिसर में महिला से रेप करने के आरोपी SI भरत सिंह (Rape Accused Bharat Singh) को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
अलवर.
आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह को कल ही गिरफ्तार कर लिया था. उसे आज कठूमर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
जिले के खेड़ली पुलिस थाने (Khedli Police Station) में पति की प्रताड़ना से परेशान होकर प्राथमिकी दर्ज कराने आई महिला के साथ थाना परिसर में रेप करने के आरोपी सब इंस्पेक्टर भरत सिंह (Rape Accused Bharat Singh) के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए उसे बर्खास्त (Dismissed) कर दिया है. तीन दिन पहले हुई इस घटना ने पुलिस महकमे को एक बार फिर शर्मसार कर दिया था. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार ने आरोपी के पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुये उसे निलंबित नहीं, बल्कि सीधे बर्खास्त कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमारिया ने भरत सिंह की बर्खास्ती आदेश दे दिये हैं. इस मामले में संलिप्त रहे हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद को निलंबित कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद पर पीड़िता के दस्तावेजों में गड़बड़ी करने का आरोप है. SI भरत सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किये जाने के साथ ही पुलिस ने उसे रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी भरत सिंह को सोमवार को कठूमर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
कल दर्ज हुआ था आरोपी के खिलाफ मामला
गौरलतब है कि रविवार को खेड़ली थाने में 26 वर्षीय महिला से रेप का मामला दर्ज हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि खेड़ली थाने में तैनात SI भरत सिंह ने उसके साथ थाना परिसर में स्थित अपने आवास में 3 दिन तक अलग-अलग बार रेप किया. मामला सामने आने के बार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमारिया और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम रविवार को खेड़ली थाने पहुंचे पूरे मामले की जांच-पड़ताल की थी. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. खाकी पर लगे दाग को धोने के लिये पुलिस महकमे ने सोमवार आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिये.