मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘लेडीज’ आपस में नहीं करतीं बातचीत? ‘अंजली भाभी’ ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस शो की सबसे खास बात ये है कि यहां पर नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है। वहीं हर खास मौके पर इस शो की पूरी टीम एक साथ सेलीब्रेट करती नजर आती है। वहीं हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि इस शो पर नजर आने वाली ‘गोकुलधाम’ की ‘लेडीज’ आपस में बात नहीं करती हैं। वहीं अब इन अफवाहों पर शो पर ‘अंजली भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है।

सुनैना फौजदार ने अनबन की खबरों पर बताई सच्चाई

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाया जाता है कि ‘गोकुधाम सोसाइटी’ के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं। वहीं ऐसे में इस शो की ‘लेडीज’ के बीच में बातचीत ना होने की खबरें थोड़ी अटपटी मालूम हो रही थीं। हाल ही में सुनैना फौजदार ने कोईमोई को दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि ‘हम एक-दूसरे से सीन के पीछे  ज्यादा बातें करते हैं। जितना हमको एक-दूसरे से टेक लेते समय बात करने का मौका नहीं मिलता है, हम सारी कसर ऑफ स्क्रीन पूरी करते हैं’।

सेट पर जमकर होती है मस्ती

उन्होंने कहा- ‘जब भी हम शो पर साथ होते हैं, जमकर धमाल करते हैं। हम साथ खाते हैं, साथ हंसते हैं। हम एक-दूसरे के वीडियोज बनाते हैं और फोटोज भी खींचते हैं’। सुनैना का कहना है कि ऐसा वक्त भी आता है जब डायरेक्टर को उन्हें कहना पड़ता है कि अरे बस, मस्ती करना बंद करो।

स्क्रीन पर यूं ही नहीं आती कैमिस्ट्री

सुनैना का मानना है कि अगर उनकी कैमिस्ट्री ऑफ स्क्रीन अच्छी नहीं होती तो स्क्रीन पर कैसे नजर आती। सुनैना ने ये कहा कि उन्हें शो की महिला एक्टर्स के बीच कभी कोई अनबन नजर नहीं आई। उनका कहना है कि- ‘जब हम बात करतें हैं तो डायरेक्टर को भी चुप बैठना पड़ता है’।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close