मनोरंजन

भारत और इंग्लैंड:अमिताभ बच्चन ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर किया ऐसा ट्वीट, जमकर हुए ट्रोल

,नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान बॉलीवुड सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स काफी वायरल हुए हैं। पहले टेस्ट में जब इंग्लैंड ने भारत को हराया था, तब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बिग बी को सालों पुराना ट्वीट याद दिलाया था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड को जड़ (रूट) से उखाड़ने की बात की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट जीते और दोनों टेस्ट को लेकर अमिताभ का ट्वीट दिल जीतने वाला था, लेकिन सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले दिन उन्होंने ऐसा ट्वीट किया, जिसको लेकर फैन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।

 

अमिताभ ने ट्वीट में 4 मार्च, 2021 तारीख को भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से जोड़ते हुए कहा कि यह अजब संयोग है। भारत ने इंग्लैंड को मैच के पहले दिन 205 रनों पर ऑलआउट किया, जिसमें चार विकेट अक्षर पटेल, तीन विकेट आर अश्विन, दो विकेट मोहम्मद सिराज और एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिया। इस ट्वीट पर फैन्स ने कुछ ऐसे बिग बी को ट्रोल किया है-

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को टिककर खेलने का मौका नहीं था। बेन स्टोक्स इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जो 50 का आंकड़ा पार कर सके। इसके अलावा डैनियल लॉरेंस ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close