देश

रेल यात्रियों की जेब पर बड़ा झटका! कई रेलवे स्टेशनों पर 5 गुना बढ़ा दिया गया है किराया

Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकरने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन (MMR) के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में 5 गुना का इजाफा कर दिया है.

 

रेलवे ने कुछ स्टेशनों पर 5 गुना बढ़ाया किराया….

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने प्लेटफॉर्म पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में 5 गुना का इजाफा कर दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. प्लेटफॉर्म टिकट की नई दरें 24 फरवरी से प्रभावी हैं और इस साल 15 जून तक लागू रहेंगी. एक अधिकारी ने कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए इस समर सीजन में रेलवे स्टेशनों पर ओवर क्राउंडिग को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में ये बढ़ोतरी की गई है.

किन स्टेशनों पर बढ़ी है टिकट की कीमत
सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्निमस और ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी रोड स्टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ने कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में इजाफा करने का फैसला लिया था. 2020 में पुणे डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत पांच गुना बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी.

दो घंटे के लिए होता है वैलिड

आपको बता दें प्लेटफॉर्म टिकट दो घंटे के लिए वैध होता है. यदि आप रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपने किसी संबंधी को छोड़ने या लेने जा रहे हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट लेने के समयानुसार 2 घंटे तक प्लेटफार्म पर रुकने की अनुमति मिलती है. इससे अधिक रुकने पर जुर्माना देना पड़ सकता है.

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, यह कदम भीड़ पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के मकसद से इन स्टेशनों पर लोगों के बड़े जमावड़े पर नियंत्रण के लिए यह फैसला लिया गया है. मुंबई में अब तक COVID-19 के 3.25 लाख मामले मिले हैं और शहर में अब तक इस महामारी से 11400 मौतें हो चुकी हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close