EXCLUSIVE: पहले शो के बाद शुरू हुआ था रिद्धि डोगरा का असली स्ट्रगल, जानिए क्या है करेंट रिलेशनशिप स्टेटस

,मुंबई
अभिनेत्री रिद्धि डोगरा जल्दी ही ऑल्ट बालाजी के ‘द मैरिड वुमन’ में नजर आएंगी। इसके ट्रेलर को फैन्स ने काफी पसंद किया है और सोशल मीडिया पर अपना प्यार जाहिर किया है। ‘द मैरिड वुमन’ से एक बार फिर रिद्धि डोगरा दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं और उसकी रिलीज के पहले अभिनेत्री के साथ खास बातचीत।
आपको कब लगा कि आपको एक्टिंग में करियर बनाना है?
कभी भी नहीं…, दरअसल मैंने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था कि मुझे एक्टर बनना है। लेकिन अब जब मैं सोचती हूं तो मुझे समझ आता है कि मैं बचपन से ही स्टेज पर और ऑडियंस के साथ काफी कंफर्टेबल रहती थी। किसी भी पब्लिक फिगर के लिए सबसे जरूरी है कि दर्शकों के सामने कंफर्टेबल और कॉन्फिटेंड रहना और ये दोनों चीजें बचपन से ही मेरे में थीं। मैं एक चैनल में काम कर रही थी, और वहां से धीरे- धीरे आगे बढ़ती रही और एक्ट्रेस बन गई।
पहले टीवी शो के पीछे कोई खास स्ट्रगल… या फिर किस्मत और मेहनत से बात बनती गई?
एक्चुअली मुझे मेरे पहले शो के लिए कोई खास स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, क्योंकि मैं तो जॉब कर रही थी और फिर मुझे एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद वो एड किसी प्रोडक्शन हाउस ने देखा और फिर मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया और बात बन गई। लेकिन मेरा असली स्ट्रगल शुरू हुआ जब पहला शो हो गया क्योंकि मैं कुछ भी नहीं करना चाहती थी। मैं अच्छा काम करना चाहती थी, जो मुझे करने मैं भी मजा आए और दर्शकों को भी देखने में मजा आए।
‘द मैरिड वुमन’ की जब आपको स्क्रिप्ट सुनाई गई तो पहला थॉट आपके दिमाग में क्या आया?
मुझे सबसे पहले एक बुक दी गई थी, जिस पर ये आधारित थी और उसको पढ़ने के बाद मैं बहुत खुश हो गई थी। उसको पढ़कर मुझे ये लगा कि कुछ ऐसा ही किरदार मैं काफी वक्त से करना चाहती थी। मैं एक ऐसा मौका तलाश रही थी, जहां मैं ये साबित कर सकूं कि मैं अपने कंधों पर एक प्रोजेक्ट होल्ड कर सकती हूं। असुर के बाद मैंने काफी इंतजार किया था, कुछ अच्छे के लिए। मुझे कई लोगों ने कहा भी था कि तुम अच्छी एक्ट्रेस हो तो सब कुछ मत करना, कुछ अच्छा जरूर तुम्हारे पास आएगा। बस मैं उसका ही इंतजार कर रही थी।
आपका करेंट रिलेशनशिप स्टेटस क्या है?
मैं अभी एक दम सिंगल हूं और अपने काम के साथ काफी खुश हूं। मैं अपने काम के लिए कमिटिड हूं और उसको ही फोकस में रखना चाहती हूं। मैं बहुत लंबे वक्त से एक अच्छे मौके का इंतजार कर रही थी, जो अब मुझे मिला है तो मैं किसी भी हाल में पीछे नहीं हटूंगी। मेरा फोकस पूरी तरह से सिर्फ मेरे काम पर है।
बता दें कि रिद्धि ने झूमे जिया रे, हिंदी हैं हम, रिश्ता डॉट कॉम, मात-पिता के चरणों मे स्वर्ग, लागी तुझ से लगन, सावित्री, ये है आशिकी, नच बलिए 6, फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी, दीया और बाती हम, वो अपना सा सहित कई टीवी शोज में अपना दमखम दिखाया है। वहीं ओटीटी पर रिद्धि वेब सीरीज ‘असुर- वेलकम टू योर डार्क साइड’ में धमाका कर चुकी हैं। गौरतलब है कि जल्दी ही रिद्धि, द मैरिड वुमन के अलावा असुर के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।