Breaking News

फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, लगातार 4 दिन से आ रहे 16 हजार से अधिक नए केस

नई दिल्ली

बीते दिनों कोरोना के गिरते दैनिक मामलों ने राहत दी थी लेकिन बीते चार दिनों से लगातार 16 हजार से ऊपर आ रहे मामले डराने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 16,752 नए कोरोना-19 मामले सामने आए हैं। 11,718 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 113 मौतें हुई हैं।

कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 1,10,96,731 पर है। 1,07,75,169 लोग ठीक हो चुके हैं, 1,64,511 मामले सक्रिय हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,57,051 हो गई है। इधर, टीकाकरण अभियान भी जोर पर है और 1,43,01,266 लोगों को टीका दिया जा चुका है।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर कोरोना धीरे- धीरे गंभीर हो रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी आने लगी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में  8,807 नए मामले सामने आए हैं। 80 लोगों की मौत भी हुई है। 2772 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा, मुंबई में 1,167 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल कोरोना के केस बढ़कर 21,21,119 हो गए हैं। इसमें से 20,08,623 लोग रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 59,358 है, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,937 हो गया है।

इधर, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को दोहरे अंक में पहुंची और 10 नए मामले सामने आए। इससे पहले, 17 जनवरी को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 मामले सामने आये थे और तब से प्रतिदिन के मामले एक अंक में या शून्य ही रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कोविड-19 के 33 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close