खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर इयान बेल ने टीम मैनेजमेंट की लगाई क्लास, रोटेशन पॉलिसी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज में अपराजेय बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दस विकेटों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड की टीम निशाने पर आ गई है और उसकी जमकर आलोचना की जा रही है। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल ने टीम की रोटेशन पाॅलिसी को लेकर जमकर लताड़ा है।

 

इग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इंडिया की टीम इस साल गर्मियों में इग्लैंड आएगी, अगर वह सीरीज में 1-0 या 2-0 से आगे रहते हैं तो क्या वो टीम में बदलाव करेंगे, बिलकुल नहीं। अगर आप ऑस्ट्रेलिया और इंडिया में जीतते हैं तो आप बहुत दिनों तक याद रखे जाएंगे। एक चीज याद रखिए अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में खेलने आती है तो वह 1-0 से के बाद अपने खिलाड़ियों को बाहर नहीं करेंगे। और ना ही बदलाव करेंगे।

 

इयान बेल ने कहा, ‘इंटरनैशनल क्रिकेट में आपको बैलेंस बनाए रखने के विषय में सोचना पड़ता है। फाॅर्म आता-जाता रहेगा, लेकिन खिलाड़ियों को बदलिए मत। सबसे बेस्ट टीम को विनिंग कॉम्बिनेशन बनाए रखने की जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘यह एशेज कम महत्वपूर्ण नहीं है। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि हम गलती क्यों कर रहे हैं। यही हम गलती कर रहे हैं।’ भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close