Breaking News

तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान, पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होगा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. इन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों में से सिर्फ असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

पश्चिम बंगाल में मतदान आठ चरणों में होगा

पहला चरण – 30 विधानसभा सीटें, 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 9 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 27 मार्च

दूसरा चरण – 30 विधानसभा सीटें, 5 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 12 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 1 अप्रैल

तीसरा चरण – 31 विधानसभा सीटें, 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

चौथा चरण – 44 विधानसभा सीटें, 16 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 10 अप्रैल

पांचवा चरण – 45 विधानसभा सीटें, 23 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 30 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 17 अप्रैल

छठा चरण – 43 विधानसभा सीटें, 26 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 अप्रैल को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 22 अप्रैल

सातवां चरण – 36 विधानसभा सीटें, 31 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 7 अप्रैल को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 26 अप्रैल

आठवां चरण – 35 विधानसभा सीटें, 31 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 7 अप्रैल को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 29 अप्रैल

असम में मतदान तीन चरणों में होगा

पहला चरण – 47 विधानसभा सीटें, 2 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 9 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 27 मार्च

दूसरा चरण – 39 विधानसभा सीटें, 5 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा, 12 मार्च नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 1 अप्रैल

तीसरा चरण – 40 विधानसभा सीटें, 12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

केरल में सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक चरण में होगा

12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 20 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

तमिलनाडु में सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक चरण में होगा

12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

पुदुचेरी में सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक चरण में होगा

12 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 मार्च को नामांकन का आख़िरी दिन, मतदान की तारीख 6 अप्रैल

सभी राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

चुनाव प्रचार पर किस तरह की पाबंदियां

कोरोना महामारी के मद्देनज़र नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल दो ही लोग चुनाव आयोग के दफ्तर आ सकते हैं. नॉमिनेशन फीस ऑनलाइन जमा करने की सुविधा की गई है. साथ ही गाड़ियों की संख्या सीमित कर पांच-पांच का काफिला करने का फ़ैसला किया गया है, यानी किसी रैली में पांच गाड़ियों के काफिले के बाद थोड़ी दूरी पर और पांच गाड़ियों का काफिला रखा जा सकता है.

पुदुचेरी में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 22 लाख रहेगी जबकि अन्य चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में ये 30.8 लाख रहेगी.

उम्मीदवारों को सरकार द्वारा जारी नए डिजिटल मीडिया गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. इसके बारे में आने वाले दिनों में अधिक जानकारी दी जाएगी.

डोर-टू-डोर प्रचार के लिए केलव पांच लोग एक साथ जो सकते हैं जिनमें से एक उम्मीदवार होंगे. रोड शो या रैली के लिए भी वाहनों की संख्या सीमित की गई है.

कोरोना के कारण क्या होगी व्यवस्था

चुनाव में शामिल सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले कोरोना टीका लगवाया जा रहा है. ताकि वो सुरक्षित तरीके से चुनाव संपन्न करा सकें. साथ ही जिला और राज्य स्तर पर नोडल स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

वोटिंग बूथ में सेनिटाइज़र और मास्क की भी व्यवस्था की जाएगी. कोविड-19 से प्रभावित वोटरों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी ताकि वो किसी के संपर्क में बिना आए मतदान कर सकें.

वोटरों की मदद के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर – 1950 भी शुरू की है.

वोटिंग का वक्त एक घंटे अधिक रखा गया है. वोटरों और उम्मीदवारों के लिए कई सुविधाएं ऑनलाइन होंगी. हालांकि इन सुविधाओं का इस्तेमाल ऑफ़लाइन मोड से भी किया जा सकेगा.

Social embed from twitter

कहां-कितनी सीटें

असम में सरकार का कार्यकाल 31 मई 2021 तक है और यहां कुल 126 विधानसभा सीटें हैं

तमिलनाडु में सरकार का कार्यकाल 31 मई 2021 तक है और यहां कुल 234 विधानसभा सीटें हैं.

पश्चिम बंगाल में सरकार का कार्यकाल 24 मई 2021 तक है और यहां कुल 294 विधानसभा सीटें हैं.

केरल में सरकार का कार्यकाल 1 जून 2021 तक है और यहां कुल 140 विधानसभा सीटें हैं.

पुदुचेरी में सरकार का कार्यकाल 8 जून 2012 तक है और यहां कुल 30 विधानसभा सीटें हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close