खेल

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्ली

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच मार्च 2019 में खेला था। बयान जारी कर थरंगा ने अपने संन्यास की घोषणा की। उपुल थरंगा ने श्रीलंका की ओर से कुल 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे इंटरनैशनल में वह श्रीलंका के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।

थरंगा ने 31 टेस्ट मैच में 31.89 की औसत से कुल 1754 रन बनाए हैं, जिसमें तीन सेंचुरी और आठ हाफसेंचुरी शामिल हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट 2005 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 2017 में भारत के ही खिलाफ पल्लेकल में खेला था। 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले थरंगा ने 33.74 की औसत से 235 मैचों में 6951 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 सेंचुरी ठोकीं, जबकि 37 पचासे जड़े।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close