‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह का हुआ ब्रेकअप, आपसी समझ से हुए दूर

,नई दिल्ली
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिलेशनशिप और ब्रेकअप की चर्चाएं अक्सर होती रहती हैं। पिछले पांच सालों से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। छोटी-छोटी चीजों को लेकर होने वाली लड़ाई इनके अलग होने का कारण बना है। दोनों के फैन्स काफी उदास हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की ही काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।
कुछ समय से दोनों ही लाइमलाइट से काफी दूर हैं। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों में कुछ समय से अनबन चल रही थी, जिसके बाद आपसी समझ से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। कांची सिंह ने इस पर साफ-साफ तो नहीं बताया, लेकिन कहा कि मेरे अंदर किसी के प्रति कोई बुरी बात नहीं है। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं।
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर कांची सिंह ने खुद की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था, “हैप्पी वैलेंटाइन्स डे, इस वैलेंटाइन्स डे के मौके पर मैंने तय किया है कि मैं खुद से और भी ज्यादा प्यार करूंगी।” इसके अलावा रोहन मेहरा ने खुद को वैलेंटाइन्स डे पर गाड़ी गिफ्ट करते हुए लिखा था, “खुशी का सबसे पहला सीक्रेट होता है खुद से प्यार करना। इस वैलेंटाइन्स डे पर मैंने खुद को गाड़ी गिफ्ट की है, रेंज रोवर। कभी गाड़ी के प्रति इतनी खुशी नहीं हुई, वैलेंटाइन्स डे पर मेरा नया प्यार।”